भारतीय महिला को 99 साल की उम्र में अमेरिकी नागरिकता मिली है. दाइबाई नाम की भारतीय मूल की एक महिला 99 साल की उम्र में अमेरिकी नागरिक बन गई हैं. उनका जन्म 1925 में भारत में हुआ था और वर्तमान में वह ऑरलैंडो में अपनी बेटी के साथ रह रही हैं. अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (USCIS) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया था, जिसमें बताया कि- "दाईबाई भारत से हैं और निष्ठा की शपथ लेने के लिए उत्साहित थीं."
इस पोस्ट के साथ ही एक तस्वीर भी शेयर की गई थी, जिसमें दाइबाई अपनी बेटी के साथ प्राकृतिकीकरण प्रमाणपत्र (Certificate of Naturalization) पकड़े हुए नजर आ रही हैं, जबकि एक USCIS अधिकारी शपथ ग्रहण कराने के लिए उनके करीब खड़ा है.