नई दिल्ली:
लोकसभा चुनाव के चलते सभी पार्टियां जोरशोर से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. बीजेपी भी देशभर में ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है. बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आगरा पहुंचा. जहां उन्होंने फतेहपुर सीकरी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, आंतरिक सुरक्षा की स्थिति किस प्रकार से बेहतर हुई है, ये कश्मीर में धारा 370 को समाप्त करके, नक्सलवाद की समस्या को समाप्त करके, पूर्वोत्तर के उग्रवाद की समस्या को समाप्त करके हम देख चुके हैं.
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश का इंफ्रास्ट्र्क्चर कैसा होना चाहिए, एक्सप्रेस, हाइवे, रेलवे, फॉरलेन और सिक्स लेन की कनेक्टिविटी मेट्रो, एयर कनेक्टिविटीके साथ-साथ जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज नहीं है वहां मेडिकल कॉलेज, जिन राज्यों में आईआईटी नहीं वहां आईआईटी, जिन राज्यों में आईआईएम नहीं वहां आईआईएम, जहां एम्स नहीं वहां एम्स. ये सभी चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं.
हर किसी के लिए कुछ न कुछ काम हुआ- सीएम योगी
आगरा के फतेहपुर सीकरी में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपने देखा होगा एक भारत की एक नई तस्वीर नए इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से हम सबको देखने को मिल रही है. सीएम योगी ने कहा कि हम ये भी देखते हैं कि कैसे भारत बदल रहा है. लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में. राशन की सुविधा हो, रसोई गैस की सुविधा हो, बिजली के निःशुल्क कनेक्शन की सुविधा हो, हर घर में शौचालय की सुविधा हो, नौजवानों के हाथों कार्य देने का हो. हस्तशिल्पियों और कारीगरों के सम्मान का मामला हो कौनसा सेक्टर है जो अछूता रह गया हो. हर एक के लिए कुछ न कुछ करने का कार्य हुआ है