Moto ने 11 हजार से कम में उतारा धांसू स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी और 50MP कैमरा से है लैस

 Moto G04s को 4GB + 64GB वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत EUR 119 (लगभग 10,700 रुपये) रखी गई है. जर्मनी में अमेजन की साइट से इसे प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया गया है. इसकी बिक्री 30 अप्रैल से शुरू होगी. इसे ब्लैक, ब्लू, सी ग्रीन और सरराइज ऑरेंज कलर ऑप्शन में उतारा गया है




इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच HD+ (1,612 x 720 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इस डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है. इस फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ Unisoc T606 प्रोसेसर मौजूद है. रैम को यहां वर्चुलअ तरीके से 8GB तक बढ़ाया भी जा सकता है..

ये फोन Android 14-बेस्ड MyUX पर चलता है और इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां 5MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है.

The10news

This Channel is a news wab Portal provides all Latest, news Technology, sports, Politics, Health, Entertainment etc... for business enquiry ...10newsmzn@gmail.com अपने आसपास से जुड़ी सभी खबरों के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर करें। Subscribe to The10News YouTube Channel:

Post a Comment

Previous Post Next Post