मध्य पूर्व में पैदा हुआ तनाव एक बार फिर से चरम पर है. इस बार ईरान ने इजरायल पर हमला बोल दिया है. बताया जा रहा है कि ईरान ने इजरायल पर 200 से ज्यादा मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया है. दोनों देशों के बीच तब तनाव पैदा हो गया था जब इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के ठिकानों पर हमला किया. जिसमें ईरान का एक टॉप कमांडर मारा गया. इसके बाद तेहरान ने इजरालय को इस एयर स्ट्राइक के गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी. इसके बाद शनिवार रात को ईरान ने इजरायल पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला कर दिया.
ड्रोन और मिसाइलों को निष्क्रिय करने का दावा
वहीं दूसरी ओर अमेरिका और इजरायल के सैन्य अधिकारियों ने ईरान की ओर से दागी गई मिसाइलों और ड्रोन को निष्क्रिय करने का दावा किया है. इस हमले के दौरान आसमान में आतिशबाजी जैसा नजारा देखने को मिला. इसके की वीडियो सोशल मीडिया में सामने आए हैं. वहीं ईरान स्थित अमेरिका के सैन्य ठिकाने पर भी हमला किए जाने जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि इजरायल को ईरान के हमले से बचाने के लिए फ्रांस ने भी अपने युद्धपोत दिए हैं. इससे ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में हालात और खराब हो सकते हैं.