भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (सोमवार) को भारी गिरावट देखने को मिली. इसी के साथ पिछले दो सप्ताह से जारी सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का सिलसिला भी थम गया. 22 अप्रैल की सुबह साढ़े नौ बजे तक सोने की कीमतों में 630 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई. जबकि चांदी का भाव 1130 रुपये प्रति किग्रा तक सस्ता हो गया. इसके बाद 22 कैरेट वाले सोने का भाव 66,321 तो 24 कैरेट गोल्ड 72,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. जबकि चांदी का भाव गिरावट के साथ 82,800 रुपये प्रति किग्रा पर गया.
MCX पर विदेशी बाजार में सोने-चांदी का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव फिलहाल 0.83 प्रतिशत यानी 606 रुपये की गिरावट के साथ 72,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 1.33 प्रतिशत यानी 1107 रुपये सस्ता होकर 82,400 प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. उधर विदेशी बाजार में सोना 1.26 प्रतिशत यानी 30.30 डॉलर गिरकर 2,383.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. जबकि चांदी का भाव 2.72 प्रतिशत यानी 0.78 डॉलर सस्ता होकर 28.06 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.