मुज़फ्फरनगर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया रजि0 के कैम्प कार्यालय आर्य समाज रोड महावीरचौक पर बैठक का आयोजन किया गया सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल व संचालन महामंत्री काजी अमजद अली ने किया। बैठक में मुख्य रूप से संग़ठन को ओर अधिक मजबूत करने व जल्द ही पत्रकार सम्मेलन करने के विषय मे विचार विमर्श किया गया । बैठक में सर्वप्रथम उपाध्यक्ष डॉ अनुज अग्रवाल व कोषाध्यक्ष शरद शर्मा जी की संस्तुति पर मीरा वर्मा को जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया में जिला महिला संयोजिका की जिम्मेदारी दी गयी जिस पर नवनियुक्त महिला संयोजिका मीरा वर्मा ने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया ।
सभी पदाधिकारियों ने मीरा वर्मा को संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र देते हुए शुभकामनाएं दी बैठक में जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया संगठन को मजबूत करने के लिए कई वक्ताओं ने अपना वक्तव्य व्यक्त किया मुख्य रूप से अरशद अमीर ने सभी पत्रकार संग़ठन को एक जुट करने का सुझाव दिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष शरद शर्मा ने संघठन में एकजुटता पर बल देते हुए निष्क्रिय पदाधिकारियों से वार्ता कर आगे की रणनीति तय करने का सुझाव रखा । उपाध्यक्ष डॉ अनुज अग्रवाल ने कहा कि संग़ठन हित में अपने पदाधिकारियों को विश्वास में लेकर समाज सेवा करने का भी सुझाव दिया उन्होंने कहा कि यदि हम सही रूप से पत्रकारिता करेंगे तो हमे बेवजह घबराने अथवा डरने की आवश्यकता नही है। महासचिव काजी अमजद अली ने कहा कि पत्रकारिता अपनी अभिव्यक्ति की आजादी है और यदि हम सही ढंग से पत्रकारिता करते है तो किसी मे हिम्मत नही की कोई हमारी ओर आंख भर कर भी देख ले हमारा संग़ठन पत्रकार हित के लिये उनकी सुरक्षा के प्रति पूर्णतयः जागरूक है।
अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल के द्वारा कहा गया कि जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया सभी पत्रकारों के हित के लिए काम करता रहेगा और कहीं भी किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि कोई अधिकारी या किसी के भी द्वारा किसी भी पत्रकार पर दबाव बनाने के लिए कोई प्रपंच रच कर झूठा वे फर्जी मुकदमा लिखवाने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया पूर्ण रूप से एक्शन मोड पर आकर आवाज उठाने का कार्य करेगा उसके लिए चाहे कुछ भी हो जाए गलत तरीके से किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा साथ ही सभी पदाधिकारियों से जन सेवा के लिए भी विचार विमर्श किया गया जिसकी रणनीति अग्रिम दिनों में तैयार कर ली जाएगी बैठक में मुख्य रूप से ,सलेक चंद शर्मा शामली जिलाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष नरेश मित्तल,कोषाध्यक्ष विजय गोस्वामी , जावेद अली, प्रवक्ता अमित कुमार गौतम, वीरेंद्र कुमार, अरशद अमीर, , नीरज कुमार, नीतीश मलिक, रचित गोयल कार्यालय प्रभारी, रिंकू गुप्ता, शक्ति सिंह आदि पत्रकार बंधु एवं जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
Tags
देश