जब बात एक अच्छे पार्टनर की आती है या किसी ऐसे कपल की आती है जो एक दूसरे का परफेक्ट मैच हो, तो विराट कोहली और अनुष्का का नाम आना लाजमी है। बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक, ये एक ऐसा कपल है जिसे हर कोई पसंद करता है। आप खुद भी न जाने कितनी पोस्ट इस कपल की लाइक की होगी। लेकिन क्या आप जानते हैं इस प्यारे से कपल की लव स्टोरी कैसे और कब शुरू हुआ? चलिए कोई नहीं, आज हम आपको इनकी लव स्टोरी बताएंगे।
लेकिन आपको क्या लगता है विरुष्का को इतना प्यार क्यों मिलता है? हम बताते हैं, क्योंकि हर कोई चाहता है कि उनका या उनकी पार्टनर विराट और अनुष्का जैसा हो। ऐसे में आपकी ये जानना भी जरूरी है कि इस कपल की बॉन्डिंग और रिलेशनशिप आखिर कैसा है।
Tags
लाइफस्टाइल