Satish Mishra
भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के अपने संकल्प की दिशा में काम कर रहे हैं। तमाम मुश्किलों के बीच भारत दिखा रहा है कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है। श्री मोदी ने यह बात आज पीलीभीत में भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद और पार्टी के बरेली प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री के तौर पर श्री मोदी की पीलीभीत में यह पहली चुनावी रैली थी। रैली में श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार दुनिया से मदद मांगती थी, लेकिन कोरोना महामारी के दौरान भारत ने दुनिया को दवाइयां और वैक्सीन भेजी। उन्होंने कहा कि जब देश मजबूत होता है तो दुनिया उसकी बात सुनती है। हमने दुनियाभर से भारतीयों को बचाया। यह सब आपके एक वोट की वजह से संभव हुआ। उन्होंने पूरा देश आज नवरात्र के पहले दिन शक्ति की उपासना कर रहा है परंतु इंडी गठबंधन शक्ति को ही समाप्त करना चाहता है जिसे कदापि नहीं होने दिया जाएगा। श्री मोदी ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। उन्होंने कृषि उत्पादन में पीलीभीत के महत्व पर प्रकाश डाला और किसानों को सहायता देने के लिए सरकार के प्रयासों को रेखांकित किया। उन्होंने गन्ना किसानों के लिए सरकार की पहलों पर प्रकाश डाला, जिसमें नई चीनी मिलें खोलना और मौजूदा मिलों का विस्तार करना, साथ ही किसानों को वित्तीय सहायता बढ़ाना शामिल है। विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गठबंधन ने राम मंदिर निर्माण का विरोध किया और प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को भी अस्वीकार कर दिया। उन्होंने दावा किया कि प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वालों को पार्टी से निकाल दिया गया है। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हम बदलते भारत को देख रहे हैं, जहां सुरक्षा भी है, सम्मान भी है, विकास की बड़ी योजनाएं भी हैं और गरीबों के कल्याण के लिए भी योजनाएं हैं। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, बरेली के सांसद संतोष गंगवार के अलावा प्रदेश सरकार के कई मंत्री, विधायक, एमएलसी एवं भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।