इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आज क्रमशः 28-32 पैसे कम हुई हैं. अब यहां पेट्रोल 94.66 और डीजल 87.76 रुपये लीटर बिक रहा है. अलीगढ़ में भी आज पेट्रोल-डीजल 25-29 पैसे गिरकर क्रमशः 94.77 और 87.86 रुपये लीटर हो गया है. तमिलनाडु के वेल्लोर में पेट्रोल 41 पैसे सस्ता होकर 101.65 और डीजल 40 पैसे गिरकर 93.22 रुपये लीटर हो गया है. जबकि विरुदुनगर में तेल का भाव क्रमशः 13-15 पैसे सस्ता होकर 101.64 और 93.25 रुपये लीटर पर आ गया है. राजस्थान के धौलपुर में पेट्रोल 25 पैसे गिरकर 105.10 और डीजल 22 पैसे सस्ता होकर 90.53 रुपये लीटर बिक रहा है.
Tags
बिजनेस