VIKALP RANJAN SHUKLA
आगामी चौबीस घटों के दौरान छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने होने की संभावना है। वहीं, एक-दो स्थानों पर अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है। इस बीच, बीते चौबीस घंटों के दौरान राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने और ओला गिरने के समाचार मिले हैं। इससे अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा मराठवाड़ा और उसके आसपास बना हुआ है। वहीं, एक द्रोणिका गुजरात से दक्षिण तमिलनाडु तक गुजर रही है। इसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है।
Tags
देश