CSK vs KKR Toss Update : इंडियन प्रीमियर लीग का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है. चिदंबरम स्टेडियम में जब दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरे, तो चेन्नई के कैप्टन ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. नतीजन, केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. आइए आपको चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में हुए बदलाव के बारे में बताते हैं...
CSK ने बदली प्लेइंग-इलेवन
लगातार 2 मैच हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. कैप्टन ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस के दौरान बताया कि मथीशा पथिराना चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. मुस्तफिजुर रहमान की वापसी हो गई है. वहीं, दीपक चाहर निगल्स के चलते प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं. शार्दुल ठाकुर और समीर रिजवी की वापसी हुई है. वहीं, केकेआर के कैप्टन श्रेयस अय्यर ने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की है और सेम प्लेइंग इलेवन के साथ उतरे हैं.