Gautam Gambhir On MS Dhoni : आईपीएल के 22वें मैच में चेन्नई और कोलकाता का आमना-सामना होने वाला है. एक खेमे में होंगे महेंद्र सिंह धोनी, तो वहीं दूसरे खेमे में गौतम गंभीर. ये दोनों ही दिग्गज कभी टीम इंडिया की शान हुआ करते थे. हालांकि, अब इनकी टीमें आईपीएल में आमने-सामने आने वाली हैं. ऐसे में केकेआर के मेंटॉर गौतम गंभीर ने माही की जमकर तारीफ की है और उनका मानना है कि कभी कोई उनकी बराबरी नहीं कर सकता.
मैदान पर हम बस कप्तान हैं
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने आईपीएल में धोनी के सामने खेलने पर बात की और उन्होंने कहा, "मैं बस जीतना चाहता हूं और मेरे दिमाग में ये बात बिलकुल साफ है. देखिए, यहां जो दोस्त हैं, एक-दूसरे के लिए रिस्पेक्ट सब चीजें अलग हैं, ये बातें रहेंगी, लेकिन जब हम मैदान पर होते हैं, तो मैं KKR की कैप्टेंसी कर रहा हूं और धोनी सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं. यही बात यदि आप मेरी जगह धोनी से पूछेंगे, तो भी आपको यही जवाब मिलेगा."