Paris Building Fire: फ्रांस की राजधानी पेरिस में रविवार देर शामि आठ मंजिला एक इमारत में विस्फोट के बाद आग लग गई. जिसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. फ्रांसीसी दैनिक समाचार पत्र ले पेरिसियन की रिपोर्ट के मुताबिक, इमारत में विस्फोट होने की वजह का अभी तक पता नहीं चला है. इस इमारत में विस्फोट के बाद आग लगी वह इमारत पेरिस के 11वें एरोनडिसेमेंट में स्थित है. जानकारी के मुताबिक, रुए डे चारोन की एक इमारत की 7वीं मंजिल पर आग लगने से पहले एक विस्फोट सुना गया था, जिसकी वजह का पता नहीं चला है.
11वें एरॉनडिसमेंट के डिप्टी मेयर ल्यूक लेबन ने ले पेरिसियन को बताया कि, पड़ोसियों को यह समझ नहीं आ रहा है कि इस विस्फोट का कारण क्या हो सकता है, क्योंकि इमारत में कोई गैस नहीं है. इमारत के निवासियों के इनकार के बाद भी अधिकारियों ने गैस के निशान से इनकार नहीं किया है. सरकारी अभियोजन के मुताबिक, घटना की जांच की जा रही है.
Tags
दुनिया