मुजफ्फरनगर। महावीर चौक स्थित जर्नलिस्टस एसोसियेशन ऑफ इंडिया के कैंप कार्यालय पर अनुभव शर्मा की तृतीय पुण्यतिथि को स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारी और सदस्यों ने पुष्प चढ़ा कर और गौशाला में गायों को चारा खिलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्गीय अनुभव शर्मा पूर्व में जनवाणी समाचार पत्र के पत्रकार रह चुके हैं जिला प्रभारी हर्ष शर्मा जो अब दिल्ली में रहते हैं व राजीव पराशर के सानिध्य में उन्होंने पत्रकारिता में कार्य किया। वह एक जोशीले इंसान थे बाद में वह एक सफल व्यवसायी बने कोरोना कल के दौरान उनका आकस्मिक निधन हो गया था स्वर्गीय अनुभव शर्मा आज भी हमारे दिलों में जीवित है। उनके बड़े भाई शरद शर्मा ने कहा कि की अनुभव बहुत ही कर्मठ और जुझारू और अपने कार्य के प्रति बहुत ईमानदार था उसने अपने जीवन में जो भी किया पूरी लगन से किया। 2 दिन पूर्व खुलासा न्यूज के संपादक धर्मेंद्र सिंह के पिताजी जगराम सिंह ठेकेदार जी का आकस्मिक निधन हो गया था 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा में राजीव मोहन गोयल, नीतीश मलिक, भरतवीर प्रजापति अमित गौतम, शरद शर्मा, जावेद अली, वीरेंद्र कुमार, हरपाल सिंह, नीरज कुमार, रचित गोयल व दानिश आदि पत्रकार मौजूद रहे।
Tags
देश