Aligarh: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी और विपक्ष के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जमकर रैलियां कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के साथ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अलीगढ़ में होने वाली इस रैली में शामिल होंगे. इससे पहले सीएम योगी आगरा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
अलीगढ़ में होने वाली रैली का शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में होगी. पीएम मोदी दोपहर करीब दो बजे अलीगढ़ पहुंचेंगे. अलीगढ़ में होने वाली पीएम मोदी की रैली को लेकर बीजेपी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं प्रशासन ने पीएम मोदी की रैली के चलते शहर के यातायात को डायवर्ट किया है. अगर आप आज अलीगढ़ या उसके आसपास जाने वाले हैं तो आपको आज परेशानी हो सकती है. क्योंकि आज भारी वाहनों को शहर के अंदर नहीं घुसने नहीं दिया जाएगा. ज्यादातर बड़े वाहनों को बाईपास से होकर गुजारा जाएगा.