Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है. सप्ताह के पहले दिन भी बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया और ये रिकॉर्ड हाई पर ओपन हुआ. सेंसेक्स भी ऑलटाइम हाई पर ओपन हुआ. सुबह 9.15 बजे बीएसई का सेंसेक्स 307.22 अंक या 0.41 फीसदी बढ़त के साथ 74,555.44 पर खुला. जबकि एनएसई का निफ्टी 64.65 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,578.35 अंक पर ओपन हुआ. इसी के साथ बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन पहली बार 400 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. इसी के साथ इसका एमकैप 400.88 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
सेंसेक्स-निफ्टी नए ऑलटाइम हाई पर
आज बीएसई का सेंसेक्स पहली 74600 के लेवल के पार निकला है और इसने 74,690 का नया ऐतिहासिक शिखर छू लिया है. वहीं एनएसई का निफ्टी पहली बार 22,646.35 के लेवल पर चला गया. सबा दें कि आज के ये लेवल दोनों ही इंडाइसेज के सर्वाधिक उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं.
प्री-ओपनिंग में ऐसी रही बाजारी की स्थिति
वहीं प्री-ओपनिंग में भी बाजार में उछाल देखने को मिला. बीएसई का सेंसेक्स 357 अंक चढ़कर 0.48 फीसदी उछलकर 774605 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. जबकि एनएसई का निफ्टी 67.75 अंक या 0.30 फीसदी उछाल के साथ 22581 के लेवल पर पहुंच गया.