Whatsapp यूज करते समय रहें सतर्क, भूलकर भी न करें ये गलती, नहीं बैन हो सकता है अकाउंट!

 Whatsapp नियमों का उल्लंघन करने पर अकाउंट ब्लॉक कर देता है। इसलिए आपको काफी सतर्क रहने की जरूरत होती है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप व्हाट्सऐप अकाउंट को बचा सकते हैं। फेक न्यूज से लेकर कई अन्य मामलों को ध्यान में रखते हुए ऐसे फैसले लिए जाते हैं जब अकाउंट को बैन कर दिया जाता है।


फेक अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई करती है मेटा-

फरवरी में, व्हाट्सऐप ने 76 मिलियन अकाउंट को भारत में बैन किया था, ये एक बड़ा आंकड़ा है। इन अकाउंट्स पर कार्रवाई फेसन्यूज़ फैलाने की वजह से की गई थी। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप व्हाट्सऐप अकाउंट को बचा सकते हैं।


बैन होने से कैसे बचाएं?

Whatsapp अकाउंट को बैन होने से बचाने के लिए आपको ऑटोमेटेड मैसेज भेजने से बचना चाहिए। साथ ही कोई भी मैसेज फॉरवर्ड करने से पहले भी आपको कई बार सोचना चाहिए। इससे आपको कई फायदे होंगे। साथ ही ऐसे किसी भी मैसेज को फॉरवर्ड न करें जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हों। ब्रॉडकास्ट लिस्ट का भी आपको बहुत सोच-समझकर यूज करना चाहिए।

The10news

This Channel is a news wab Portal provides all Latest, news Technology, sports, Politics, Health, Entertainment etc... for business enquiry ...10newsmzn@gmail.com अपने आसपास से जुड़ी सभी खबरों के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर करें। Subscribe to The10News YouTube Channel:

Post a Comment

Previous Post Next Post