माधवी लता ने आगे कहा कि पीएम मोदी भाई ने सही कहा, जब पांच परिवारों जितने बच्चे एक परिवार में होंगे तो कैसे विकसित भारत बनेगा? परिवार नियोजन की पहल सबसे पहले आपातकाल में संजय गांधी की तरफ से हुई थी. मैं यह जरूर कहूंगी कि जब पांच परिवारों में दो-दो बच्चे होंगे, तो कल 10 बच्चे जन्म लेंगे, लेकिन जब एक ही परिवार में 10 बच्चे होंगे तो कैसे होगा विकास. इन बच्चों को आगे शिक्षा और रोजगार मिलने में परेशानी होगी और तब ओवैसी जैसे लोग उन्हें कट्टरपंत का शिकार बना लेंगे.
नवनीत राणा और ओवैसी के बयान पर बोलीं माधवी लता
बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने नवनीत राणा और ओवैसी के बयान पर भी पलटवार किया. लता ने कहा कि नवनीत राणा अपने बयान में यह कहना चाहती थी कि 15 सेकंड में आप बीजेपी को वोट डाल सकते हैं उससे परिवर्तन की बयार बह सकती है है. ओवैसी साहब ने भी बिल्कुल सही कहा कि जिस तरह की स्थितियां उन्होंने बना रखी है 15 सेकंड तो क्या 15 साल में भी हैदराबाद के लिए कुछ नहीं बदलने वाला है. ओवैसी की वजह से यह शहर आज अपनी विरासत खोने को मजबूर है. ओवैसी ने हैदराबाद को हासिए पर रख दिया है.