उत्तर प्रदेश : मुज़फ्फरनगर मदर्स प्राइड स्कूल में पूल पार्टी और
भेलपुरी मेकिंग के साथ समर कैंप का समापन हुआ। पूल पार्टी का आरंभ बच्चों ने रेन
डांस के साथ किया और सभी बच्चों ने रंग बिरंगे छाता लेकर पानी में खूब मस्ती की।
बच्चों ने एक दोस्त दूसरे के साथ रेन डांस का मजा लिया । और एक दूसरे के साथ
सुंदर-सुंदर तस्वीर खिंचवाई। इसी के साथ स्कूल में फायरलेस कुकिंग एक्टिविटी भी
कराई गई। इसमें सभी बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया और भेलपुरी बनाना सिखा सभी
बच्चों ने बाद में भेलपुरी का आनंद उठाया । भेलपुरी सभी बच्चों को बहुत पसंद
आई । इस आयोजन में स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर रिंकू एस गोयल ने बताया कि इस तरह के
कार्यक्रम बच्चों में आपसी मेलजोल बढ़ाते हैं और बच्चों का तनाव दूर करते हैं।
पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए इस तरह के आयोजन उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा करते
हैं और उनको जीवन का आनंद लेना सिखाते हैं। इस समर कैंप का शुभारंभ आर्ट एंड
क्राफ्ट से हुआ और इसमें बच्चों को योग मूवी टाइम स्टोन डेकोरेशन और भी बहुत सारी
चीज सिखाई गई। इसमें सभी इस बच्चों ने बड़े उत्साह पूर्वक भाग लिया और सभी
कार्यक्रमों और एक्टिविटी को अच्छे से इंजॉय किया। आज पूल पार्टी के साथ समर कैंप
का समापन किया गया