Muzaffarnagar में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सेमिनार का आयोजन, पत्रकारों की सुरक्षा व उत्पीड़न न होने देने को लेकर बनाई गयी रणनीति


 

मुज़फ्फरनगर :-------हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया संगठन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन महावीर चौक के निकट राजकीय इन्टर कॉलिज के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें संरक्षकों पदाधिकारियों व सदस्यों को मनोनयन पत्र वितरित किये गये।साथ ही पत्रकार एकता व निर्भीकता के साथ पत्रकारिता करने पर बल दिया गया।व पत्रकारिता के साथ सामाजिक कार्यों को करने का आह्वान किया गया। पत्रकारिता के बदलते परिवेश व जोखिम को लेकर विशेष मन्त्रणा की गयी।

कार्यक्रम के मुख्य अथिति शुकतीर्थ गौड़ीय मठ के संचालक त्रिदंडी स्वामी भक्ति भूषण गोविंद महाराज ने कहा कि।30 मई 1826 में हिंदी पत्रकारिता का आरंभ हुई थी। पहला हिन्दी समाचार पर उदन्त मार्तण्ड पंडित जुगल किशोर शुक्ल द्वारा कोलकाता से निकाला गया था। उद्देश्यपूर्ण पत्रकारिता समाज को दिशा प्रदान करने वाली होती है।पत्रकार अच्छे विषयों पर पत्रकारिता कर समाज की  समस्याओं को दूर करने का कार्य करें।

प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार त्यागी ने कहा कि तटस्थ पत्रकारिता जोखिम भरी होती है।पत्रकार समाज का मार्गदर्शक के रूप में होता है। आज बदलते दौर में मीडिया मुख्य भूमिका में है। सच्चाई को सामने लाकर मजबूत समाज के निर्माण में भगीदार करें।


पत्रकार व फ़िल्म निर्माता विकास बालियान ने कहा कि पत्रकारिता एक मिशन है।लक्ष्य को निर्धारित कर पत्रकारिता करें।आत्मचिंतन कर सकारात्मक पत्रकारिता करें।संगठन को मजबूत बनाने का कार्य किया जायेगा।किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जायेगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल ने कहा कि पत्रकार हित के लिये संगठन कार्य करता रहेगा। संगठन उत्तरप्रदेश के अलावा  हरियाणा,उत्तराखंड, पंजाब,राजस्थान व दिल्ली में सकिर्य रूप से कार्य कर रहा है। किसी भी संगठन से जुड़े पत्रकार के लिये संगठन विपरीत परिस्थितियों में साथ खड़ा होगा। 

राष्ट्रीय सचिव काजी अमजद अली ने कहा कि इंटरनेट के दौर में फटाफट सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा रहा है। तथ्यों व साक्ष्यों को जुटाकर खबर को प्रेषित करें।प्रतिस्पर्धा के दौर में कोई भी जल्दबाजी जोखिम भरी हो सकती है।स्वस्थ व तटस्थ पत्रकारिता के लिये माहौल बनायें।आज सारा विश्व मीडिया बड़ी आशा रखता है। योग्यता के साथ पत्रकारिता को प्रभावी बनाने का कार्य करें।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुज अग्रवाल ने कहा कि पत्रकार पीड़ित के लिये संघर्ष करता है।किन्तु पत्रकार जब मुश्किल में होता है तब कोई उसके साथ खड़ा नही होता।ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारिता आज भी जोखिम भरा कार्य है।


इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार महेश सैनी को उत्तराखंड प्रभारी बनाया गया।

 इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय मिश्रा,डॉ.एम के तनेजा,महेश सैनी,अरशद अमीर आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शरद शर्मा ने किया।व अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय सैनी ने किया।

इसके अलावा महिला संयोजक मीराँ वर्मा,अमजद रजा,अमित गौतम,विजय गोस्वामी,अजीम हैदर,मौ,शारिक, शहज़ाद साबरी, भाग्य शर्मा,सचिन धवन,शक्ति सिंह,नीतीश कुमार,रमेश बालियान, जफर अब्बास,मुकेश कुमार,धर्मेंद्र सिंह,महिपाल सिंह,डी पी सिंह, धर्मेंद्र कुमार,भरतवीर प्रजापति, डॉ.शहज़ाद,शौकीन अली,वासिक सिद्दीकी,मौ,सालिम, नीरज कुमार, दानिश अली,मौ.आसिम,आरिफ खान,सचिन गुप्ता, विनय गोयल,रोहित कुमार, दीपक गुप्ता,डॉ. धर्मेंद्र सिंह,सतेन्द्र सैनी,नोशाद,संजीव बंसल,जुगनू शर्मा, रोहित कुमारआदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत मे जिलाध्यक्ष विजय सैनी ने अपने सम्बोधन में कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सभी को धन्यवाद दिया।

The10news

This Channel is a news wab Portal provides all Latest, news Technology, sports, Politics, Health, Entertainment etc... for business enquiry ...10newsmzn@gmail.com अपने आसपास से जुड़ी सभी खबरों के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर करें। Subscribe to The10News YouTube Channel:

Post a Comment

Previous Post Next Post