Raebareli Lok Sabha Chunav: कांग्रेस पार्टी ने जब राहुल गांधी के अमेठी की जगह रायबरेली से चुनाव लड़ने की घोषणा की तो भाजपा ने तंज कसा था. विश्लेषण किए जाने लगे कि रायबरेली जाने से क्या नुकसान और क्या फायदा होगा. भाजपा ने दावा किया कि वायनाड में हार के डर से राहुल रायबरेली आए. आज रायबरेली में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी ने इस सवाल का जवाब दिया जो काफी समय से पूछा जा रहा था. उन्होंने कहा कि रायबरेली मेरी दो माताओं की कर्मभूमि है इसलिए मैं यहां से चुनाव लड़ने आया हूं.
लोकसभा चुनाव के तहत प्रचार के लिए कांग्रेस नेता आज ही रायबरेली पहुंचे हैं. इससे पहले एक हफ्ते से उनकी बहन प्रियंका गांधी ने मोर्चा संभाल रखा है. वह दिन-रात नुक्कड़ सभाएं और रैलियां कर रही हैं.
आज रायबरेली में राहुल गांधी ने कहा कि मेरी दो माताएं हैं. एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी. रायबरेली मेरी इन दोनों माताओं की कर्मभूमि है. इसीलिए, मैं यहां से चुनाव लड़ने आया हूं. कांग्रेस पार्टी देश के युवाओं के लिए क्या करने जा रही है, ये बताने मैं रायबरेली आया हूं.