जयपुर: राजस्थान में शुक्रवार को भीषण गर्मी का 'थर्ड डिग्री' टॉर्चर जारी रहा। इस दौरान राजस्थान के अलवर में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। इसी तरह हनुमानगढ़, उदयपुर, बीकानेर के लूणकरणसर, राजसमंद के नाथद्वारा, सीकर, दौसा, चित्तौड़गढ़, कोटपूतली, नीमकाथाना में तेज बारिश हुई। इसके अलावा जयपुर में भी शाम को धूल भरी आंधी शुरू हो गई। इसके कारण लोगों को भीषण गर्मी में कुछ राहत मिली। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, 11 मई को राज्य के 31 जिलों में बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम के मिजाज में बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। जिसके कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी के चलते अलवर के बानसूर, उदयपुर, बीकानेर के लूणकरणसर, राजसमंद के नाथद्वारा, सीकर, दौसा, चित्तौड़गढ़, कोटपूतली, नीमकाथाना में तेज बारिश हुई। जबकि बानसूर में ओले भी गिरे। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण राजस्थान में तेज आंधी चलने के साथ बारिश होने की संभावना बन रही है। इससे भीषण गर्मी में लोगों को कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के कई शहरों में दो से चार डिग्री तक तापमान में कमी आ सकती है।