पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जी मीडिया के सभी चैनलों को बंद कर दिया है वही इस पर मीडिया संगठन ने पंजाब सरकार पर मीडिया की आजादी छीने का आरोप लगाया।
पंजाब में ZEE NEWS को दिखाने से रोक लगाकर अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी अब खुद कठघरे में है. ZEE NEWS के दर्शक और तमाम सियासी दलों ने पंजाब सरकार के इस घटिया कदम की आलोचना की है. पंजाब सरकार के इस कदम से उनके इरादे सामने आ चुके हैं.. कि उन्हें तानाशाही करनी है. इमरजेंसी के वक्त भी कुछ ऐसा ही किया गया था. तब सरकार हिल गई थी. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को जब-जब दबाने की कोशिश की गई है.. इसका परिणाम अच्छा नहीं रहा है.
पंजाब में तानाशाही की राजनीति कर रहे अरविंद केजरीवाल ने ZEE NEWS को दिखाने से रोक लगाकर यह साबित कर दिया है कि उनकी मंशा काली है. अरविंद केजरीवाल या भगवंत मान कितनी भी कोशिश कर लें ZEE NEWS सच दिखाता रहेगा. सच का सामना नहीं कर पाने वाले केजरीवाल जैसे लोगों की हकीकत जनता तक पहुंचाता रहेगा. पंजाब की जनता ZEE NEWS के साथ है.