Alia Bhatt at Met Gala 2024: मेट गाला 2024 (Met Gala 2024) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. हर बार मई का पहला सोमवार इस इवेंट के MET MONDAY के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में हो रहे इस इवेंट में कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी अपना स्टाइल दिखाया. हालांकि, सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं आलिया भट्ट (Alia Bhatt at Met Gala 2024)
6 मई को न्यूयॉर्क में हुए मेट गाला 2024 के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड हसीना आलिया भट्ट (Alia Bhatt at Met Gala 2024) ने अपने लुक से सारी लाइमलाइट चुरा ली. एक्ट्रेस ने भारतीय संस्कृति की एक झलक दुनिया को दिखाई. आलिया इस मौके पर बड़ी ही खूबसूरत साड़ी पहने दिखाई दीं.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt at Met Gala 2024) के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वो वसन बाला की अगली फिल्म ‘जिगरा’ (jigra) में दिखाई देंगी. ये मूवी इसी साल सितंबर के महीने में रिलीज होगी. इसके अलावा एक्ट्रेस के पास अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र 2’ भी है जिसमें वो एक बार फिर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ दिखाई देंगी. इन दोनों फिल्मों के अलावा आलिया के पास संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बैजू बावरा’ भी है जिसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी लीड रोल में हैं.