श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही एक बस शनिवार को फिरोजाबाद में हादसे का शिकार हो गई. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार को गाजियाबाद से एक बस श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही थी. तभी फिरोजाबाद में एक ट्रक से टकरा गई. घायलों को शिकोहाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि गंभीर रूप से घायल चार लोगों को सैफई रेफर किया गया है.
ड्राइवर को नींद का झोंका आने से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, शनिवार (18 मई) को तड़के बस ड्राइव को नींद का झोंका आ गया. जिससे बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. हादसा नसीरपुर थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पिलर संख्या 56 -600 पर हुआ है. ये बस बीती रात गाजियाबाद से श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुई थी. जब बस आगरा से लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फिरोजाबाद के पास पहुंची तो ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई सवारियां उछल कर आगे आ गिरीं.
बस ड्राइवर की मौके पर मौत
टक्कर लगते ही बस में चीख पुकार मच गई. कई लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई. चार लोगों को गंभीर हालत में सैफई रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. उसके बाद घायलों को बस से बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई है.
एक श्रद्धालु ने बताया कि बस गाजियाबाद से अयोध्या जा रही थी. इसी बीच फिरोजाबाद में एक्सीडेंट हो गया. बस के अंदर जोरदार धमाका सा हुआ. बस की सारी सवारियां घायल हो गई. फिरोजाबाद के पुलिस अधीक्षक कुमार रणविजय सिंह ने कहा कि गाजियाबाद से अयोध्या जा रही बस ट्रक से टकरा गई है, जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई है. जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं.