एससी, एसटी और ओबीसी के खिलाफ साजिश रच रहा इंडिया गठबंधन'


 PM Modi Mau Rally: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के लिए सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश के मऊ पहुंचे. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा-कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि भारत जितनी दमदार सरकार बनाएगा, जितना दमदार प्रधानमंत्री बनाएगा, उसकी गूंज दुनिया के हर देश में सुनाई देगी. पीएम ने कहा कि पूर्वांचल की ये धरती तो पराक्रम और क्रांति की धरती है, ये वो इलाका है जहां मंगल पांडे का साहस है, यहां महाराजा सुहेलदेव का पराक्रम है और स्वर्गीय चंद्रशेखर जी की मुखर आवाज है. पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वांचल के लिए तो इस चुनाव का महत्व डबल है.

सपा-कांग्रेस पर पीएम मोदी का वार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, सपा कांग्रेस ने तो, उनके परिवारवाद ने पूर्वांचल को माफिया का क्षेत्र बना दिया था, अभाव, गरीबी, लाचारी का क्षेत्र बना दिया था, लेकिन दस साल से पूर्वांचल देश का प्रधानमंत्री चुन रहा है. सात साल से पूर्वांचल उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री चुन रहा है, इसलिए पूर्वांचल सबसे खास है. 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि घोसी, बलिया और सलेमपुर सिर्फ एमपी नहीं, बल्कि देश का पीएम चुन रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा साजिश के तहत पिछड़ा बनाए रखा, ऐसे लोगों को पूर्वांचल बार-बार सजा देगा, जिन्होंने इस क्षेत्र के साथ विश्वासघात किया. इंडी गठबंधन के वे लोग जिन्होंने आपके घरों में आग लगा, जिन्होंने आपकी जमीनों पर कब्जे किए. जिन्होंने यहां दंगाईयों को ताकत दी, जो माफिया के लिए आंशू बहाते हैं ऐसे लोगों को अब पूर्वांचल में पैर नहीं रखने देना है.

The10news

This Channel is a news wab Portal provides all Latest, news Technology, sports, Politics, Health, Entertainment etc... for business enquiry ...10newsmzn@gmail.com अपने आसपास से जुड़ी सभी खबरों के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर करें। Subscribe to The10News YouTube Channel:

Post a Comment

Previous Post Next Post