Janhvi Kapoor Ideal Partner: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर काफी चर्चा में हैं. इस बार एक्ट्रेस बड़े पर्दे पर एक क्रिकेटर के रोल में नजर आने वाली हैं. जान्हवी अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' (Mr and Mrs Mahi) का प्रमोशन कर रही हैं. फिल्म में उनके साथ एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) लीड रोल में हैं. हाल में फिल्म का पहना गाना देखा तैनु लॉन्च किया गया था. गाने के लॉन्च के दौरान, जान्हवी कपूर ने अपने आइडल पार्टनर के बारे में चर्चा की. प्रमोशनल इवेंट में जान्हवी ने उन गुणों के बारे में बताया जो वह अपने होने वाले पार्टनर में चाहती हैं. एक्ट्रेस ने एक लंबी लिस्ट बता दी जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग भी हैरान हो गए. खासतौर पर राजकुमार राव की आंखें भी खुली की खुली रह गईं.
जान्हवी के पार्टनर में होनी चाहिए ये क्वालिटीज
15 मई को जान्हवी कपूर मुंबई में एक इवेंट में नजर आईं. उन्होंने व्हाइट फ्लोरल साड़ी पहनी थी. साथ में एक बॉल शेप का मिनी हैंडबैग ले रखा था. एक्ट्रेस ने फिल्म के पहले गाने 'देखा तेनु' गाने के लॉन्च के दौरान अपने आइडल पार्टनर के बारे में बताया. जान्हवी ने कहा, मैं ऐसा पार्टनर चाहती हूं जो मेरे सपनों को अपना समझे, मुझे बढ़ावा दे, हिम्मत दे, मुझे खुशी दे और जब मैं रोती हूं तो तब भी मेरा साथ दे...मुझे ऐसा कोई चाहिए.
15 मई को जान्हवी कपूर मुंबई में एक इवेंट में नजर आईं. उन्होंने व्हाइट फ्लोरल साड़ी पहनी थी. साथ में एक बॉल शेप का मिनी हैंडबैग ले रखा था. एक्ट्रेस ने फिल्म के पहले गाने 'देखा तेनु' गाने के लॉन्च के दौरान अपने आइडल पार्टनर के बारे में बताया. जान्हवी ने कहा, मैं ऐसा पार्टनर चाहती हूं जो मेरे सपनों को अपना समझे, मुझे बढ़ावा दे, हिम्मत दे, मुझे खुशी दे और जब मैं रोती हूं तो तब भी मेरा साथ दे...मुझे ऐसा कोई चाहिए.
https://www.instagram.com/viralbhayani/?utm_source=ig_embed&ig_rid=8108a204-8f1e-42c1-b586-a5856ce4b996
Tags
मनोरंजन