प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब यूपी में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. आज आजमगढ़ में रैली करते हुए उन्होंने कांग्रेस और सपा पर एक साथ हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस, दल दो हैं लेकिन दुकान एक ही है. ये झूठ का सामान बेचते हैं, ये तुष्टिकरण का, परिवारवाद का और भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं. उन्होंने दोहराया कि सपा और कांग्रेस के लोग देश के बजट को बांटकर 15 प्रतिशत अल्पसंख्यकों को देना चाहते हैं. अब ये लोग तुष्टिकरण की ट्रिपल डोज लेकर आए हैं. मोदी ने आगे कहा कि कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ है जो सीएए को खत्म कर सके
. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन तुष्टिकरण के दलदल में पूरी तरह धंस चुका है. समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता राम मंदिर को लेकर आए दिन घटिया बातें कर रहे हैं. कांग्रेस के शहजादे ने तो राम मंदिर को गालियां देने का मिशन ही चला रखा है. उन्होंने आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ और लालगंज से पार्टी प्रत्याशी नीलम सोनकर के समर्थन में चुनावी सभा की.
मोदी की गारंटी का मतलब...
प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब क्या होता है, इसका ताजा उदाहरण नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) है जिसके तहत शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का काम कल शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा, 'ये लोग शरणार्थी बनकर लंबे अरसे से हमारे देश में रह रहे हैं. ये लोग धर्म के आधार पर हुए भारत के बंटवारे के शिकार बने थे.'