बिहार के हाजीपुर में चिराग पासवान के समर्थन में रैली करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि वह क्यों आए? उन्होंने कहा कि वह रामविलास पासवान जी का कर्ज चुकाने के लिए आए हैं. मोदी ने कहा कि रामविलास जी मेरे अनन्य साथी रहे हैं इसलिए मैं सामने से यहां आया हूं. मुझे मालूम है कि यहां का परिणाम आप लोगों ने तय कर लिया है. आगे उन्होंने यह भी बताया कि चिराग से उनका विशेष लगाव क्यों है. पीएम ने कहा कि चिराग के प्रति मेरा प्यार इसलिए है... मैं पब्लिकली ये बोलता नहीं हूं लेकिन आज बोल देता हूं. चिराग जब पहली बार संसद में आए तो मैं इतना ही जानता था कि रामविलास जी के बेटे हैं लेकिन मैं देखता था कि उनके व्यवहार में रामविलास जी के बेटे होने के गुरूर का नामोनिशान नहीं था.चिराग खुद को पीएम मोदी का 'हनुमान' बताते रहे हैं. आज जब मोदी ये बातें कह रहे थे तो चिराग हाथ जोड़े सिर झुकाए शायद मंच पर भावुक हो गए थे. बगल में हाथ जोड़े उनकी मां बैठी रहीं. पीएम ने आगे कहा कि मैं इसके लिए सारा क्रेडिट उनकी माता जी को देता हूं. आपने इनको ऐसा संस्कार दिया कि गुरूर का नामोनिशान नहीं. यह सुनकर चिराग और उनकी मां दोनों खड़े हो गए और सिर झुकाकर पीएम को प्रणाम किया. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी चिराग पासवान ने पीएम के भाषण का यह हिस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया है.