रिश्ते से कभी खत्म नहीं होगा रोमांस का जादू, कम बजट में पार्टनर के साथ ऐसे करें डेट प्लान
पार्टनर के साथ स्पेशल मूवमेंट बिताने के लिए हमेशा महंगे रेस्टोरेंट या मूवी डेट जरूरी नहीं है. कम बजट में भी आप अपने साथी के साथ मजेदार और रोमांटिक डेट प्लान कर सकते हैं. इस लेख में आप इसके लिए आइडिया ले सकते हैं. यहां हम आपको कम बजट और कम एफर्ट वाले ऐसे डेट प्लान बता रहे हैं जो आपके रिश्ते में प्यार को कभी कम नहीं पड़ने देंगे.
पार्क में पिकनिक
किसी खूबसूरत पार्क में जाकर पिकनिक मनाएं. घर से ही अपनी पसंद का आलू चाट, सैंडविच या पास्ता जैसा कुछ आसान खाना बनाकर ले जाएं. साथ में एक मेट लेकर जाएं और पेड़ों के नीचे बैठकर बातें करें, हंसे और खाने का मजा लें. शाम के समय पार्क के नजदीक कोई तालाब हो तो वहां घूमना भी अच्छा रहेगा. ये पिकनिक आपके रिश्ते में नयापन लाएगी और आप दोनों को एक दूसरे के साथ खुलकर बात करने का मौका भी मिलेगा.
अगर मौसम खराब है या बाहर निकलने का मन नहीं है तो घर पर ही गेम नाइट प्लान कर सकते हैं. अपने पसंदीदा बोर्ड गेम निकालें या फिर ऑनलाइन कोई गेम साथ में खेलें. आप वीडियो गेम खेलने के शौकीन हैं तो वो भी खेल सकते हैं. हल्का मसाला चाय या कॉफी बनाएं और कुछ पॉपकॉर्न साथ में रख लें. हारने वाले को कोई प्यारी सी चीज करने का वादा लेकर खेल को और मजेदार बना सकते हैं.
घर पर स्पा डे
घर पर ही एक दूसरे को स्पा का मजा दें. आप एक दूसरे की मालिश कर सकते हैं या फिर फेस पैक लगा सकते हैं. इसके लिए आप घर पर ही चीनी, शहद और जैतून के तेल से स्क्रब बना सकते हैं. सुगंधित मोमबत्ती जलाएं और रिलैक्सिंग म्यूजिक लगाएं. ये ना सिर्फ आपको तनाव दूर करने में मदद करेगा बल्कि आप दोनों को एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताने का भी मौका देगा.