Brij Bhushan
Sharan Singh: उत्तर प्रदेश की
कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान
कर दिया. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि अब वह कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे. बता
दें कि बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज से मौजूदा सांसद हैं, बावजूद इसके बीजेपी ने
उनका टिकट काट दिया. उनकी जगह इस बार बीजेपी ने उनके बेटे करण भूषण को
चुनावी मैदान में उतारा है. उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान करते हुए
बड़ा खुलासा किया. मेरे पास करने के लिए कई काम हैं, मैं अब कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा.
सीएम योगी को बताया अच्छा मित्र
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व
अध्यक्ष ने बृजभूषण सिंह ने कहा कि अब वे कभी जीवन में चुनाव नहीं लड़ेंगे.
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उनके नेता और सीएम योगी उनके अच्छे
मित्र हैं. उन्होंने कहा कि वे और सीएम योगी एक ही गुरु के शिष्य हैं. उन्होंने
कहा कि वे पहली बार 33 साल की
उम्र में सांसद बने थे और अब इसी उम्र में उनके बेटे भी लोकसभा के सदस्य
बनेंगे.
एक दिन पहले ही कहा था कभी नहीं
हूंगा रिटायर
बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह ने
एक दिन पहले ही कहा था कि वह कभी रिटायर नहीं होंगे. उन्होंने कहा था कि, 'ना बूढ़ा हुआ हूं और ना रिटायर
हुआ हूं. पहले आप लोगों के बीच में जितना रहता था, उससे दोगुना रहूंगा. उन्होंने कहा
था कि अब मैं दोगुनी ताकत के साथ काम करूंगा. मैंने एक नारा दिया था, स्वच्छ गोंडा. अभी बहुत कुछ करना
बाकी है.
ताजा अपडेट जानने के लिए रिफ्रेश करें.