भारत के अधिकांश राज्यों में इनदिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है. सबसे ज्यादा बुरा हाल उत्तर पश्चिम भारत का है. जहां सुबह नौ बजे के बाद घर से निकलना मुश्किल हो गया है. सुबह होते ही गर्मी का कहर शुरू हो जाता है जो देर रात तक जारी रहता है. दिनभर आसमान से झुलसा देने वाली आग बरसती है. कल यानी शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया. शुक्रवार को नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. जो शुक्रवार को देश के किसी भी हिस्से में सबसे ज्यादा था. 17 मई को पड़ी गर्मी ने पिछले 14 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वहीं हरियाणा के सिरसा में शुक्रवार को तापमान चढ़कर 47.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इसी बीच मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक कई राज्यों में लू का अलर्ट जारी किया है.
उत्तर में गर्मी तो दक्षिण में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के अलावा पूर्वी और मध्य भारत में अगले पांच दिनों तक भीषण लू का कहर देखने को मिलेगा. जबकि दक्षिण भारत में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण भारत के अधिकांश इलाकों में 23 मई तक आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होने की आशंका है. आईएमडी के मुताबिक, राजस्थान के 19 इलाकों में और हरियाणा के 18 स्थानों पर पारा 45 डिग्री से ऊपर निकल गया. जबकि दिल्ली में 8 और पंजाब में दो स्थानों पर तापमान 45 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया.