आसमान से बरस रही आग! कई शहरों में पारा 50 डिग्री के पार


  देश का अधिकांश भाग इन दिनों प्रचंड गर्मी से बेहार है. सबसे बुरा हाल उत्तर और मध्य भारत का है. जहां कई शहरों में तापमान 50 डिग्री के पार निकल गया है. ऐसा लगता है जैसे आसमान से आग बरस रही हो. मंगलवार को राजस्थान के चुरू और हरियाणा के सिरसा में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पार चला गया. राजधानी दिल्ली में भी तापमान 48 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है और यहां सुबह 9 बजे के बाद घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. मंगलवार को दिल्ली में तापमान सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज किया गया. वहीं राजधानी के कम से कम तीन मौसम केंद्रों पर अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज किया गया.

राजस्थान के चूरू में पारा 50 डिग्री के पार

सबसे बुरा हाल राजस्थान में है. जहां के अधिकांश शहरों में तापमान सामान्य से काफी ऊपर बना हुआ है. मंगलवार को राजस्थान का चुरू देश का सबसे गर्म स्थान रहा. इस दौरान यहां अधिकतम तापमान 50.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद हरियाणा के सिरसा-एडब्ल्यूएस में पारा 50.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि दिल्ली के मुंगेशपुर और नरेला में तापमान 49.9 डिग्री हो गया. वहीं नजफगढ़ में तापमान 49.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को हरियाणा के सिरसा में तापमान 49.5 डिग्री पहुंच गया. जबकि राजस्थान के गंगानगर मे 49.4 डिग्री, राजस्थान के पिलानी, फलोदी और उत्तर प्रदेश में झांसी में तापमान 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बिहार में भी रिकॉर्ड तोड़ रही गर्मी

उधर बिहार में भी गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है. राज्य का अधिकांश भाग प्रचंड गर्मी की चपेट में है. मंगलवार को सूबे के नौ स्थानों पर दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार चला गया. सबसे ज्यादा तापमान औरंगाबाद में दर्ज किया गया. यहां का अधिकतम तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आने वाले दिनों में बिहार के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है.

आईएमडी के पटना कार्यालय ने कहा है कि 47.7 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान के साथ औरंगाबाद मंगलवार को राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा. बिहार में मंगलवार को औरंगाबाद का तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि डेहरी में पारा 47 डिग्री, अरवल में 46.9 डिग्री, गया में 46.8 डिग्री, रोहतास के विक्रमगंज में 46.5 डिग्री सेल्सियस, बक्सर में 46.4 डिग्री सेल्सियस, भोजपुर में 45.6 डिग्री, नवादा में 45.4 डिग्री सेल्सियस और राजगीर का पारा 44.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.

The10news

This Channel is a news wab Portal provides all Latest, news Technology, sports, Politics, Health, Entertainment etc... for business enquiry ...10newsmzn@gmail.com अपने आसपास से जुड़ी सभी खबरों के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर करें। Subscribe to The10News YouTube Channel:

Post a Comment

Previous Post Next Post