उत्तर भारत समेत देश का अधिकांश भाग इन दिनों प्रचंड गर्मी से तप रहा है. राजस्थान के कई स्थानों पर पारा 50 डिग्री के पार निकल गया है. जबकि अन्य राज्यों में भी लू का अलर्ट जारी किया गया है. जहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ हुआ है. सुबह निकलते ही आसमान से आग बरसने लगती है, ये सिलसिला सूरज ढलने के आसपास तक जारी रहता है. रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही. नौतपा के चलते मौसम विभाग ने रविवार को भी लगातार दूसरे दिन हीटवेव का अलर्ट जारी किया था. आईएमडी ने यूपी, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़ और गुजरात में लू के प्रकोप के चलते रेड अलर्ट जारी किया था.
भारत-पाक बॉर्डर पर पारा 55 के पार
मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के ज्यादातर जिले इनदिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं. राजस्थान से लगे भारत-पाक बॉर्डर पर रविवार को तापमान 55 डिग्री सेल्सियस के पार निकल गया. बावजूद इसके देश की सीमा की रक्षा कर रहे बीएसएफ के जवानों के हौसले बुलंद हैं. मौसम विभाग की मानें तो पूरे इलाके में गर्म और शुष्क पश्चिमी हवाएं चल रही हैं, जो सिंध, बलूचिस्तान और थार रेगिस्तान को गर्म कर रही हैं. इन क्षेत्रों से ये हवाएं निकल रही हैं वहां तापमान 50 डिग्री के पास पहुंच गया है. जिसके चलते राजस्थान में प्रचंड गर्मी पड़ रही है.
Tags
देश