कैब ड्राइवर से पंगा हममें से कइयों का हुआ होगा, लेकिन क्या कभी किसी फिल्मी सितारे को कैब वाले से लड़ते देखा है। इस वक्त '12वीं फेल' एक्टर विक्रांत मैसी इसी वजह से चर्चा में हैं जिसमें वह किसी कैब वाले से भिड़ गए हैं। इस वीडियो में विक्रांत से अधिक कैब ड्राइवर भड़का नजर आ रहा है और सोशल मीडिया पर लोग एक्टर का साथ देते दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर नजर आए इस वीडियो में विक्रांत कैब का रेट अचानक बढ़ जाने को लेकर सवाल करते हैं, जिसके बाद वह ड्राइवर तुरंत बिफर उठता है। वह गुस्से में दिख रहा है और कहता है रेट का बढ़ना ऐप की गड़बड़ी है