IPL 2024 : हारकर भी करोड़ों जीत गई सनराइजर्स हैदराबाद


 


IPL 2024 Awards List : आईपीएल 2024 को अपनी चैंपियन टीम मिल गई है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में रौंदकर खिताबी जीत अपने नाम की. जहां, विराट कोहली ने ऑरेन्ज कैप जीती, तो वहीं हर्षल पटेल ने पर्पल कैप अपने नाम की. इसके अलावा कई खिलाड़ियों ने बड़े-बड़े अवॉर्ड्स जीते. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि किन-किन खिलाड़ियों को कौन-कौन से अवॉर्ड मिले...

किसने जीती ऑरेन्ज कैप और पर्पल कैप?

IPL 2024 की ऑरेन्ज कैप विराट कोहली ने अपने नाम की है. कोहली ने 15 मुकाबलों में विराट कोहली ने 15 मुकाबलों में 154.69 की स्ट्राइक रेट और 61.75 के औसत से 741 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 5 फिफ्टी लगाई. कोहली ने आईपीएल इतिहास में दूसरी बार ऑरेन्ज कैप जीती है. इससे पहले साल 2016 में उन्होंने ये अवॉर्ड जीता था. जब कोहली ने 16 मैचों में 973 रन बनाए थे जिसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे. 

भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने आईपीएल 2024 में कमाल की गेंदबाजी की. इसी के साथ उन्होंने दूसरी बार पर्पल कैप अपने नाम की है. हर्षल पटेल ने 14 मुकाबलों में 19.87 के औसत और 9.73 की इकोनॉमी से 24 विकेट चटकाए. इसी के साथ हर्षल पटेल ड्वेन ब्रावो, भुवनेश्वर कुमार के बाद आईपीएल में 2 पर्पल कैप जीतने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. 

The10news

This Channel is a news wab Portal provides all Latest, news Technology, sports, Politics, Health, Entertainment etc... for business enquiry ...10newsmzn@gmail.com अपने आसपास से जुड़ी सभी खबरों के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर करें। Subscribe to The10News YouTube Channel:

Post a Comment

Previous Post Next Post