विश्व पत्रकार स्वतंत्रता दिवस पर जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन ऑफ़ इंडिया मुज़फ्फरनगर इकाई द्वारा विचार गोष्टी का आयोजन

 



मुजफ्फरनगर जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा विश्व पत्रकार स्वतंत्रता दिवस पर विचार गोष्टी का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय सैनी ने की व संचालन प्रवक्ता अमित गौतम ने किया ।मुख्य अतिथि अध्यक्ष राजीव गोयल व कोषाध्यक्ष शरद शर्मा समाजसेवी माधो राम शास्त्री मनु गुप्ता जी रहे। सबसे पहले चौधरी बुलेटिन के संपादक डॉ चौधरी व काजल कटारिया पत्रकार ने जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की सदस्यता ग्रहण की जिसपर उपस्थित पत्रकारो ने सभी का करतल ध्वनि से स्वागत किया। डॉ चौधरी व काजल कटारिया ने कहा कि मैं तन, मन, धन से संस्था के साथ कार्य करूंगा।


इस अवसर पर जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष राजीव गोयल ने सभी पत्रकार साथियो को विश्व पत्रकार स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी व पत्रकरो की एकजुटता पर बल दिया उन्होंने कहा कि वर्तमान युग मे पत्रकारो की आजादी छीनने का प्रयास किया जा रहा है जिसे किसी भी कीमत पर नही होने दिया जाएगा पत्रकार एकजुट होंगे तो पत्रकारों की स्वतंत्रता छीनने का प्रयास करने वालो का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा साथ ही पत्रकार साथियो को भी निष्पक्ष पत्रकारिता करने का सुझाव दिया कि वो सभी पूरी ईमानदारी से निष्पक्षता के साथ अपना लेखन कार्य करे। साथ ही जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का परिवार बढ़ने पर सभी का स्वागत किया और कहा कि सभी का सम्मान एसोसिएशन में रहेगा । जिलाध्यक्ष विजय सैनी ने सभी साथियो को विश्व पत्रकार स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी व इसे बरकरार रखने के लिये निष्पक्ष पत्रकारिता करने को कहा साथ ही परिवार में जुड़े नए साथियो का स्वागत माला पहनाकर किया। सभी साथियो ने विचार गोष्टि में अपने अपने विचार रखे समाजसेवी माधो राम शास्त्री ने कहा कि उन्हें पत्रकरो के एकजुट होने पर अपार प्रसन्नता भी हुई कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूती के साथ खड़ा रखने का काम इस संगठन में होगा ये उनका विश्वास है। इस अवसर पर महिला जिला संयोजिका मीरा शर्मा, जिला उपाध्यक्ष नरेश मित्तल, डॉ शहजाद सिद्दीकी संग़ठन मंत्री, प्रचार मंत्री नीतीश मालिक, रचित गोयल कार्यालय प्रभारी, धर्मेंद्र सिंह जिलाउपाध्यक्ष, कन्हैया लाल, हर्षवर्धन त्यागी समाजसेवी, वीरेंद्र कुमार,शक्ति सिंह, सुशील कुमार, अमित गौतम प्रेस प्रवक्ता, मौजूद रहे।

The10news

This Channel is a news wab Portal provides all Latest, news Technology, sports, Politics, Health, Entertainment etc... for business enquiry ...10newsmzn@gmail.com अपने आसपास से जुड़ी सभी खबरों के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर करें। Subscribe to The10News YouTube Channel:

Post a Comment

Previous Post Next Post