उत्तर प्रदेश :मुज़फ्फरनगर नगर कोतवाली क्षेत्र के काली नदी में नहाते हुए डूबने से दो किशोरों की मौत की मौत होने से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।बताया जा रहा है कि थाना छपार क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी दो किशोर 12 वर्षीय उज्जवल व 14 वर्षीय विक्रांत आज काली नदी में नहाने गए थे, जहां पर दोनों की डूबने से मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से शवों की तलाश कराई।इस हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वे रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। घंटों की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया और जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है।
इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि दैवीय आपदा के अंतर्गत चार लाख रुपए का मुआवजा पीड़ित परिवार को देने का प्रावधान है जिसकी सहायता इन मृतक किशोरों के परिवार को दिलाई जाएगी। एसडीएम सदर परमानंद झा की माने तो सूचना मिली थी कि लगभग 12:30 बजे ग्राम मलीरा के काली नदी में रामपुर गांव के दो किशोर उज्जवल पुत्र प्रदीप और मोहित पुत्र अमित, दोनों की उम्र 11-12 साल की थी। दोनों नदी में नहाने के लिए गए थे। इसी दौरान उनकी डूबकर मृत्यु हो गई। इनको तत्काल उपचार के लिए लाया गया लेकिन यहां पर मर्त घोषित कर दिया गया। परिजनों को हम लोग समझ रहे हैं इनका पीएम करना जरूरी है, बिना पीएम के कोई लाभ नहीं मिल सकता। दैवीय आपदा के अंतर्गत चार लाख रुपए का दिए जाने का प्रावधान है।