मुजफ्फरनगर।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की खतौली थाना पुलिस ने मोबाइल टावर से कीमती
उपकरण चुराने वाले वांछित चोर को शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने रतनपुरी-खतौली रोड पर बने अंडरपास के पास एक मोटरसाइकिल सवार को चेकिंग
के दौरान रोका। लेकिन, मोटरसाइकिल
सवार भागने लगा। इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग भी कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक
बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।
कोतवाल
उमेश रोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार प्रात बुढ़ाना रोड अंडरपास
पर हाईवे से नीचे उतरने वाले रास्ते पर वाहन चैकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा
रुकने का इशारा करने पर बाईक सवार संदिग्ध दो युवक मौके से फरार हो गए। पीछा करने
पर बदमाश बाईक सड़क पर छोड़ पुलिसकर्मियों के ऊपर फायर झोंक कर खेत में घुस गए।
जवाबी फायरिंग में पुलिसकर्मियों ने एक बदमाश के पैर में गोली मार इसे लंगड़ा करके
तमंचे और कारतूसों सहित दबोच लिया। जबकि एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर मौके से
भागने में कामयाब रहा।
फरार
बदमाश की पुलिस ने देर तक जंगल में तलाश की, लेकिन फरार बदमाश पुलिस के
हत्थे नहीं चढ़ सका। गिरफ्तार बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम हासिर निवासी शाहपुर जदीद जिला मेरठ
बताकर बरामद बाईक के चोरी की होने के अलावा मोबाईल फोन टॉवरो से बैट्री आदि कीमती
सामान चुराने की स्वीकारोक्ति की। कोतवाल उमेश रोरिया ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश
हारिस मोबाईल टावरो पर चोरी करने वाले गिरोह का सरगना है, जिसके विरुद्ध जनपद मेरठ और
मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों में लूट व चोरी के लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया।