पाकिस्तान और तालिबान के बीच एक बार फिर रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं. जहां तालिबान ने पाकिस्तान को बड़ी धमकी दे दी है और अंजाम भुगतने के तैयार रहने को कहा है. दरअसल, पाकिस्तान और तालिबान के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान के बाद फिर तनाव छिड़ गया और दोनों के बीच डूरंड लाइन को लेकर विवाद फिर से ताजा हो गया.
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान से तालिबान पाकिस्तान पर इस कदर भड़क गया है कि डूरंड लाइन पर कभी भी बारूदों की बारिश हो सकती है. दोनों तरफ से गोलियों की आवाजें सुनाई दे सकती है. क्योंकि तालिबान ने पाकिस्तान को सीधी सीधी चेतावनी दी है.
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने क्या कहा
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने तालिबान को निशाना बनाते हुए बयान देते हुए कहा कि अगर वहां से दहशतगर्दी आती रही, हां पर दहशतगर्दों के ठिकाने हैं, इस बात के सबूत हैं हमारे पास तो हम भी वहां पर जवाबी हमला करेंगे. रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि हमें ये हक बनता है कि जहां पर हमारे दुश्मन जहां पनाहगाह बना के बैठे हों तो हम अंदर जाकर उन पनाहगाहों को अगर हमारे दोस्त, हमारे भाई, हमारे हम साए उसको तबाह नहीं कर सकते तो कम से कम हमारी हिफाजत के लिए, अपनी अवाम की हिफाजत के लिए, केजी की अवाम की हिफाजत के लिए, बलूचिस्तान की अवाम की हिफाजत के लिए, बाकी पाकिस्तान की अवाम की हिफाजत के लिए हमें ये हक पहुंचता है कि हम रीटेलिएट करें.
ये भी पढ़ें
TTP को लेकर पाकिस्तान और तालिबान में विवाद
पाकिस्तान और तालिबान के बीच तहरीक-ए-तालिबान (TTP) को लेकर भी विवाद छिड़ा हुआ है. तालिबान और TTP को लेकर पाकिस्तान लगातार आरोप लगाता रहा है. पाकिस्तान TTP को लेकर आरोप लगाता है कि तालिबान TTP का संरक्षक है, दरअसल, 2022 से TTP ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ जंग छेड़ रखी है. TTP पाकिस्तान में सरकार को उखाड़ फेंकना चाहती है, पाक में हुए कई बड़े हमलों के पीछे TTP का कनेक्शन बताया जाता रहा है. जिसके चलते TTP पर कार्रवाई करने के बहाने पाकिस्तानी सेना अफगान में हमला कर रही है.
डूरंड लाइन विवाद की वजह
पाकिस्तान और तालिबान के बीच जंगी दुश्मनी की सबसे बड़ी वजह डूरंड लाइन है. डूरंड लाइन की वजह से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच कई बार झड़प हो चुकी है. दरअसल, अफगान-पाक के बीच 2,640km लंबी सीमा है जिसको डूरंड लाइन कहते हैं. इस लाइन के चलते विवाद इस बात पर है कि पाकिस्तान इस लाइन को असली सीमा रेखा मानता है, जबकि अफगानिस्तान ने डूरंड लाइन को मान्यता नहीं दी. तालिबान इस सीमा रेखा को मान्यता देने को राजी नहीं है. जिसके चलते ही दोनों के बीच विवाद एक बार फिर छिड़ गया है.