Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ चुके हैं. 240 सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ा दल बनकर उभरा है. हालांकि पिछले दो आम चुनावों (2014 और 2019) के मुकाबले बीजेपी का प्रदर्शन इस बार काफी कमजोर रहा है. एक ओर जहां पिछले चुनाव में बीजेपी अकेले दम पर 303 सीट लाने में कामयाब हुई थी, वहीं इस बार भगवा पार्टी बहुमत (272) से काफी दूर है. हालांकि बीजेपी नीत एनडीए के पास 292 सीटें हैं, जो सरकार बनाने लिए पर्याप्त हैं. वहीं, कांग्रेस को इस बार काफी बढ़त मिली है. कांग्रेस ने 99 सीटों पर जीत हासिल की है और इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं. ऐसे में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू समेत कुछ दल किंग मेकर की भूमिका में उभरे है. इस बीच देश का राजधानी दिल्ली में नई सरकार के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है. दिल्ली में आज एनडीए और इंडिया दोनों गठबंधनों की बैठक है.
Tags
लोकसभा चुनाव 2024