प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यानि कल तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले ली है. उनके साथ राष्ट्रपति भवन में 71 मंत्रियों ने शपथ ली. आज यानि सोमवार शाम को लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आवास पर कैबिनेट की पहली बैठक होने की संभावना है. अभी किसे कौन सा मंत्रालय दिया जाएगा, यह साफ नहीं हो सका है. इस बैठक के बाद पिक्चर साफ हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की नई कैबिनेट में शामिल लोगों के लिए रात्रिभोज का भी आयोजन किया है.
आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते हुए देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी की है. दूसरे कार्यकाल की तरह इस बार भी कैबिनेट मंत्रियों में अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, एचडी कुमारस्वामी, पीयूष गोयल जैसे बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं.
4 जून को आए परिणाम एग्जिट पोल के परिणामों से बिल्कुल अलग आए. जहां पर एग्जिट पोल दिखा रहे थे कि भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा. वहीं परिणाम सामने आने के बाद भाजपा को 240 सीटें ही मिल पाईं. वहीं एनडीए 293 सीटें लेकर लाई. इसमें नीतीश कुमार और तेलगु देशम पार्टी का अहम रोल रहा है. इस आंकड़े के साथ मोदी सरकार तीसरी बार आई. वहीं कांग्रेस के प्रदर्शन में सुधार आया है. उसने 99 सीटों पर जीत दर्ज की है.