नई दिल्ली:
Nisha Dubey On Chirag Paswan: बॉलीवुड एक्टर और केंद्रीय मंत्री बने चिराग पासवान की फैन-फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है. सोशल मीडिया पर चिराग पासवान के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. चुनाव प्रचार से लेकर शपथ ग्रहण समारोह तक चिराग सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. अब चिराग को एक नई फैन मिल गई है. दरअसल, लोक जनशक्ति पार्टी नेता और हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान पर लड़कियां फिदा हैं. हाल ही के दिनों में लोकसभ चुनाव के चलते उन्होंने कफी सुर्खियां बटोरी थीं. चुनाव जीतने के बाद अब वे केंद्रीय मंत्री भी बन चुके हैं. शपथ ग्रहण समारोह के बाद चिराग को लड़कियां अपना क्रश बताने लगी थीं. वो नेशनल क्रश बन गए थे. इस बीच एक भोजपुरी एक्ट्रेस भी चिराग पर फिदा हो गई है.
चिराग पर इस एक्ट्रेस का आया दिल
चिराग पासवान को NDA सरकार में जगह मिली हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद वो सोशल मीडिया स्टार भी बन गए हैं. इससे पहले चिराग ने बॉलीवुड में कदम रखा था. एक्टर अपनी क्यूटनेस और किलर स्माइल से सबका दिल जीत लेते हैं. चिराग पर भोजपुरी एक्ट्रेस निशा दुबे (Nisha Dubey) फिदा हो गई हैं.
निशा ने चिराग पासवान को बताया क्यूट नेता
भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री निशा दुबे ने हाल ही में चिराग के लिए अपने दिल का हाल बयां किया है. निशा ने सोशल मीडिया पर सेरआम चिराग पासवन को अपना क्रश बताया.एक्ट्रेस ने एलजेपी नेता को क्यूट कहते हुए उनका वीडियो शेयर किया है. निशा दुबे ने अपने इंस्टाग्रम एकाउंट से चिराग पासवान का वीडियो अपलोड किया है इसमें वह मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ''(क्रश). यार ये बंदा इतना क्यूट क्यों है.''