Aadhaar Ration Card Linking: अगर आपके पास भी राशन कार्ड है और आप सरकार से मिलने वाली मुफ्त राशन योजना या सस्ती दर वाले राशन का फायदा लेते हैं तो यह खबर आपके लिए है. मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान राशनकार्ड धारकों को बड़ी राहत दी है. सरकार की तरफ से आधार और राशन कार्ड जोड़ने (Aadhaar-Ration Card Link) की आखिरी तारीख को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है. इस बार सरकार की तरफ से इसमें तीन महीने का एक्सटेंशन दिया गया है. पहले आधार और राशन कार्ड को लिंक कराने की अंतिम तारीख 30 जून थी. जिसे अब बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है. खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की तरफ से इसको लेकर नोटीफिकेशन जारी किया गया है.
आधार और राशनकार्ड को लिंक कराना जरूरी?
आपको बता दें जब से सरकार की तरफ से 'वन नेशन-वन राशन कार्ड' का ऐलान किया है तब से राशन कार्ड को आधार से लिंक कराना अनिवार्य कर दिया गया है. सरकार को खबर मिली है कि लोग एक से ज्यादा राशन कार्ड रखकर अलग-अलग जगह से इस पर मुफ्त राशन का फायदा ले रहे हैं. ऐसे में इस पर रोक लगाने के मकसद से राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने पर जोर दिया जा रहा है. इसके अलावा कई मृत लोगो के राशन कार्ड पर भी राशन का फायदा लिया जा रहा है. सब चीजों पर रोक लगाने के लिए सरकार ने इसे आधार से लिंक कराना जरूरी कर दिया गया है. दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से बीपीएल परिवारों को राशन कार्ड के माध्यम से सस्ते में अनाज और कैरोसिन ऑयल देती है. जिन लाभार्थियों के पास एक से ज्यादा राशन कार्ड हैं वो ज्यादा राशन ले लेते हैं और जरूरतमंद इससे वंचित रह जाते हैं.