Weather Forecast Today: मौसम विभाग (IMD) ने इस बार फरवरी में ही चेता दिया था कि इस सीजन की गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. दिन तो दिन रात को भी भीषण गर्मी पड़ रही है. प्रचंड गर्मी के एक और साइड इफेक्ट की बात करें तो इस बार बिजली का लोड भी अप्रत्याशित बढ़ गया है. ऐसे में पावर कट ने भी पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बहुत से लोगों का कहना है कि पहले रात को जैसे तैसे सो लेते थे लेकिन रात की गर्मी नींद का साइकिल खराब कर रही है.
IMD के मुताबिक दिल्ली में बीते शनिवार को अधिकतम पारा 44.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. ये सामान्य से 6 डिग्री अधिक रहा. आज रविवार को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही तल्ख रहेगा. यानी दिल्ली समेत आज भी यूपी, हरियाणा, पंजाब, झारखंड और उत्तराखंड में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति बनी रह सकती है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
हिमाचल प्रदेश, जम्मू संभाग, पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में लू की स्थिति बनी रह सकती है. मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रात का मौसम गर्म रहने की संभावना है.
दरअसल बीते तीन महीनों से करीब-करीब पूरा भारत भट्टी जैसा तप रहा है. मॉनसून आने की वजह से केरल, पूर्वोत्तर में माहौल कुछ अनुकूल हुआ है. महाराष्ट्र में भी राहत है और राजस्थान में प्री मॉनसून बारिश ने लोगों को बड़ा सहारा दिया है. ऐसे में बाकी राज्यों के लोग मॉनसून का बेकरारी से इंतजार कर रहे हैं.