NEET UG 2024 Latest News: शिक्षा मंत्रालय के निर्देश के बाद मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में कथित अनियमितताओं की जांच CBI ने अपने हाथों में ले ली है. बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पेपर लीक मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने गड़बड़ी पता चलने के बाद 17 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया. विवाद सामने आने के बाद से अब तक कुल 110 स्टूडेंट्स के खिलाफ ऐसी कार्रवाई हुई है. आइए जाते हैं NEET विवाद पर 10 बड़े अपडेट.
5 मई को आयोजित हुई परीक्षा रद्द करने की मांग के बीच मंत्रालय के अधिकारियों ने सरकार का पिछला रुख दोहराया कि गड़बड़ी की घटनाएं स्थानीय और छिटपुट स्तर पर हुईं. उनका कहना है कि इसके लिए उन लाखों परीक्षार्थियों के करियर को खतरे में डालना उचित नहीं है, जिन्होंने परीक्षा सही ढंग से पास की.
OU ने बयान में कहा कि कुख्यात संजीव कुमार उर्फ लूटन मुखिया गिरोह से जुड़े बलदेव कुमार को कथित तौर पर परीक्षा से एक दिन पहले अपने मोबाइल फोन पर पीडीएफ प्रारूप में नीट-यूजी परीक्षा की हल की गई उत्तर पुस्तिका प्राप्त हुई थी. इसमें दावा किया गया है कि मुखिया गिरोह के सदस्यों ने ही उत्तर पुस्तिका लीक की थी. जांच से पता चला कि बलदेव और उसके सहयोगियों ने चार मई को पटना के राम कृष्ण नगर में एक घर में छात्रों को हल की गई उत्तर पुस्तिका बांटी थी. पहले गिरफ्तार किए जा चुके दो व्यक्ति नीतीश कुमार और अमित आनंद परीक्षार्थियों को वहां लेकर गए थे.
केंद्र सरकार ने शनिवार रात NTA डीजी सुबोध कुमार सिंह को हटाकर अगले आदेश तक अनिवार्य प्रतीक्षा पर रखा है. इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमले तेज करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग की है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इसकी जिम्मेदारी दूसरों पर डालने के बजाय सरकार के शीर्ष नेतृत्व को खुद लेनी चाहिए और नौकरशाहों में फेरबदल कोई समाधान नहीं है. उधर, मंत्रालय ने एनटीए के माध्यम से परीक्षाओं के पारदर्शी, सुचारू और निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के लिए पूर्व भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के प्रमुख के राधाकृष्णन की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति गठित की है. (भाषा इनपुट के साथ)