'बिग बॉस ओटीटी 3' में एक्ट्रेस और मॉडल सना मकबूल खान भी आई हैं. पहले ही दिन वह अपने ग्लैमरस अंदाज और शहरी लड़की के तौर पर फेमस हो गई हैं. शो में शिवानी कुमारी ने उन्हें शहरी छोरी कहा था तो लव कटारिया ने साउथ डेली गर्ल. इस बीच सना मकबूल खान ने खुलासा किया कि एक बार कुत्ते ने उनके होंठ पर काट लिया था और सर्जरी करवानी पड़ी थी. चलिए बताते हैं आखिर सना मकबूल कौन हैं, क्या करती हैं और क्यों फेमस हैं.
ग्रैंड प्रीमियर के दिन सना मकबूल ने कीचन एरिया में बात करते हुए अपनी जिंदगी के सबसे डरावने पल के बारे में बताया. उनसे शो की कंटेस्टेंट पौलोमी दास ने पूछा था कि होंठ के ऊपर कैसा निशान है. एक एक्ट्रेस के फेस पर ऐसा निशान होना काफी बड़ी बात होती है. तब सना मकबूल खान ने खुलासा किया.
Tags
मनोरंजन