नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शिव खोड़ी से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया. आतंकियों ने चलती बस पर फायरिंग कर दी, जिससे बस असंतुलित होकर खाड़ी में जा गिरी. जिससे 9 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और 41 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए. इस हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस सक्रिय हो गई है और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. इस बीच पुलिस ने गोलीबारी करने वाले एक आतंकी का स्केच भी जारी किया है.
सुरक्षाबलों की 11 टीमें कर रही हैं तलाशी
पुलिस ने स्केच जारी करते हुए सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. बता दें कि इस आतंकी हमले के बाद जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी है और सुरक्षा बलों की 11 टीमें जंगल के चप्पे-चप्पे पर आतंकियों की तलाश कर रही हैं. वन क्षेत्रों में ड्रोन की मदद से तलाश जारी है. वहीं इस आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तानी आतंकी अब्बू हमजा और हदून का हाथ बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की पुख्ता तौर पर जानकारी सामने नहीं आई है.
पीड़ित ने बताई पूरी आपबीत्ती
इस घटना के एक पीड़ित ने बताया कि बस तेजी से चल रही थी, इसी दौरान एक शख्स सड़क के बीच में आ गया और आते ही फायरिंग शुरू कर दी. वह लगातार फायरिंग करता रहा, जिससे बस ड्राइवर असंतुलित हो गया और बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और बस सीधे नीचे जा गिरी. बस गिरने के बाद भी उसने फायरिंग जारी रखी. वह करीब 10 मिनट तक फायरिंग करता रहा. पीड़ित ने बताया कि हम करीब 30 मिनट तक बस के अंदर फंसे रहे और जब लोगों ने देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया.