बिग बॉस OTT 3: सुबह होते ही घरवालों को दिया गया मोबाइल फोन,


 बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' का ग्रैंड प्रीमियर 21 जून की शाम 9 बजे हो चुका है। इसमें तमाम सितारे भी एंट्री मार चुके हैं। इस बार एकाध टीवी-फिल्मों के कलाकार हैं। नहीं तो बाकी सब यूट्यूबर्स और कंटेंट क्रिएटर्स हैं। व्लॉगर्स हैं। सना सुल्तान भी इस इस शो का हिस्सा बनी हैं। पेशे से वह भी एक इनफ्लुएंसर और मॉडल हैं। हालांकि ये कंटेस्टेंट नहीं, बल्कि एक एजेंट बनकर पहुंची हैं।

लाइव फीड के मुताबिक, 'बिग बॉस' ने सभी कंटेस्टेंट को बारी-बारी से कन्फेशन रूम में बुलाया और उन्हें मोबाइल फोन दिए। इसके जरिए वह दूसरे कंटेस्टेंट्स से बात कर सकेंगे और बिग बॉस से मैसेज रिसीव कर पाएंगे। इसमें उन्हें समय का भी पता चलता रहेगा। इसमें सिम नहीं होगा।

लव कटारिया को फोन देकर बिग बॉस ने दी सलाह

बिग बॉस ने लव कटारिया को फोन देते हुए कहा कि वह न तो इसे किसी के साथ शेयर करेंगे और न किसी और सदस्य को दिखाएंगे। न ही अपना पासकोड किसी और को बताएंगे। इस पर एक एप्लीकेशन है, चैट एप्लीकेशन, इससे दूसरे सदस्यों के साथ चैट कर सकेंगे। ये मौका अभी नहीं, बाद में मिलेगा।

सना सुल्तान हैं शो की पहली जासूस

वहीं, सना सुल्तान, जो कि एजेंट बनकर गई हैं, वह बाहरवाली हैं और उन्हें बिग बॉस के जरिए सारी जानकारी मिलती रहेगी। बिग बॉस ने उन्हें बताया है कि उन्हें इम्युनिटी मिलेगी और उन्हें नॉमिनेट नहीं किया जाएगा। लेकिन अगर लोगों को लगता है कि वह जासूसी अच्छे से नहीं कर रही हैं तो उनकी जगह दूसरा कोई कंटेस्टेंट ले सकता है। और हर हफ्ते जासूस बदला जाएगा।

बिग बॉस ओटीटी 3' कंटेस्टेंट्स

'बिग बॉस ओटीटी 3' में इस बार काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। सलमान खान की जगह अनिल कपूर तो नजर आ ही रहे हैं। इसके अलावा नियमों में भी काफी बदलाव किए गए हैं। अभी फोन और एजेंट वाली चीजें जोड़ी गई हैं। आने वाले समय में और भी कुछ धमाका हो सकता है। इस घर में च्रंदिका दीक्षित, रणवीर शौरी, सना मकबूल, शिवानी, लवकेश कटारिया, विशाल पांडे, दीपक चौरसिया, मुनीषा खतवानी, साई केतन राव, अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नी पायर और कृतिका मलिक, नीरज गोयत, नाजे और पौलोमी पोलो दास नजर आ रही हैं।

The10news

This Channel is a news wab Portal provides all Latest, news Technology, sports, Politics, Health, Entertainment etc... for business enquiry ...10newsmzn@gmail.com अपने आसपास से जुड़ी सभी खबरों के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर करें। Subscribe to The10News YouTube Channel:

Post a Comment

Previous Post Next Post