Muzaffarnagar: चुनाव में हार के बाद डाॅ. संजीव बालियान, मीडिया से रूबरू


 मुजफ्फरनगर लोकसभा की हार को लेकर भाजपा नेता एक-दूसरे को कठघरे में खड़ा करने लगे हैं। पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने भाजपा प्रत्याशी बालियान की हार का ठींकर जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी पर फोड़ा है। फेसबुक पर पोस्ट में पूर्व विधायक ने लिखा है कि ईमानदार कार्यकर्ताओं  का अपमान किया गया और गद्दारों को सम्मान दिया गया। हार की वजह जिलाध्यक्ष है। वहीं इसे लेकर आज डाॅ संजीव बालियान ने चुनाव में हार के बाद पहली बार प्रेस वार्ता आयोजित की है। इसमें वह कई सवालों के जवाब देंगे।

फेसबुक पर विक्रम राष्ट्रवादी आईडी की वॉल पर खतौली सीट से दो बार के पूर्व विधायक विक्रम सैनी का  बयान वायरल हुआ है। साथ में भाजपा कार्यालय का फोटो भी अटैच है। टिप्पणी में कहा गया है कि भाजपा को मिली हार का बडा कारण भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी हैं। 

इस चुनाव में गद्दारों पर विश्वास और कार्यकर्ताओं को चुनाव से दूर रखने की कोशिश की गई। यही  भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान की हार का कारण बना।  उधर,  भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी ने कहा कि  वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। जिले की जनता जानती है, चुनाव में किसने क्या किया। यहां किसी से कुछ छिपा नहीं है। 
 
बालियान आज मीडिया से हो रहे रूबरू
हार के बाद पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान सोमवार को पहली बार मीडिया से रूबरू हो रहे हैं। सरकुलर रोड स्थित होटल में पत्रकार वार्ता बुलाई गई है। हार की वजहों और अन्य सवालों के जवाब देंगे।

सरकूलर रोड स्थित एक होटल में डा. संजीव बालियान ने प्रेसवार्ता में अपनी बात रखी। उन्होंने अपने 10 सालों में किए गए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि हार का कारण मुस्लिम ध्रुवीकरण, जातियों में बंटवारा और कम वोट परसेंटेज करना था। संजीव बालियान ने शायराना अंदाज में कहा कि मेरा पानी उतरता देख किनारे पर घर मत बना लेना, मैं समंदर हूं लौट कर आऊंगा।

पूर्व राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने सरधना से पूर्व विधायक संगीत सोम पर आरोप लगाते हुए कहा कि संगीत सोम ही सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक को चुनाव लडवा रहे थे, लोकसभा चुनाव में पराजय के बाद डॉक्टर संजीव बालियान  ने सांसद हरेंद्र मलिक, उनके पुत्र चरथावल से विधायक पंकज मलिक पर तंज कसते हुए कहा कि मेरी आलोचना न करें, विकास कार्यों पर ध्यान दें, उन्होंने मुजफ्फरनगर लोकसभा में सपा से जीते हरेंद्र मलिक को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि उन्हें भरपूर प्यार मिला है, अब भी वे जनता के बीच में रहकर काम करते रहेंगे। संजीव बालियान ने कहा कि मुस्लिम समाज द्वारा ज्यादा वोटिंग और हिंदू समाज से कम वोटिंग मेरी हार का कारण रहा। मेरे चुनाव में जिसने जितनी मेहनत की, उसको आगे आने वाले टाइम में उतना ही प्रसाद मिलेगा। पार्टी के जयचंदो  को सबक खुद मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन्होंने खुले तौर पर समाजवादी पार्टी को चुनाव लड़ाया है, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। वह लोग आज भी बड़ी सरकारी सुविधा ले रहे हैं, पार्टी इस ओर ध्यान देकर कार्यवाही करें। पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, मेरठ के जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागी, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन ठा. राम नाथ भी मौजूद रहे।

The10news

This Channel is a news wab Portal provides all Latest, news Technology, sports, Politics, Health, Entertainment etc... for business enquiry ...10newsmzn@gmail.com अपने आसपास से जुड़ी सभी खबरों के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर करें। Subscribe to The10News YouTube Channel:

Post a Comment

Previous Post Next Post